टिकट बंटवारे में पिछड़ों को तरजीह देगी BJP
UP में होने वाले विधानसभा उपचुनाव में बीजेपी टिकट वितरण में पिछड़ों को तरजीह देने वाली है। इनमें से आधी से ज्यादा सीटों पर OBC वर्ग के चेहरे उतारे जाने की संभावना है। वहीं, RLD भी अपने कोटे की मीरापुर सीट पर किसी OBC चेहरे पर दांव लगा सकती है। गाजियाबाद व कुंदरकी जनरल कोटे में आ सकती है, जबकि खैर सीट रिजर्व होने के चलते वहां किसी दलित का उतरना तय है।