ये बूढ़ा आदमी नहीं रुकेगाः शरद पवार

निर्वाचन आयोग आज महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव की तारीखों का एलान कर सकता है। इस बीच NCP (SCP) के प्रमुख शरद पवार ने कहा ‘कुछ लड़के मेरा फोटो लिए खड़े थे, जिस पर लिखा था 84 साल पुराना। आप चिंता न करें। चाहे मैं 84 साल का हो जाऊं या 90 साल का, ये बूढ़ा आदमी तब तक नहीं रुकेगा जब तक महाराष्ट्र को सही रास्ते पर नहीं ले आता। हमें बहुत दूर तक जाना है।’