जम्मू-कश्मीरः रिजल्ट आते ही मनोनीत होंगे 5 विधायक

चुनावी नतीजे आते ही J&K में गृह मंत्रालय के आदेश पर उपराज्यपाल मनोज सिन्हा 5 विधायकों को मनोनीत करेंगे। ऐसे में विधानसभा में कुल विधायक 95 हो जाएंगे और बहुमत का आंकड़ा 48 हो जाएगा। धारा 370 हटने के बाद जम्मू-कश्मीर रीऑर्गेनाइजेशन एक्ट-2019 के तहत यह प्रावधान किया गया था। विपक्ष इसका विरोध कर रहा है। PDP नेता इल्तिजा मुफ्ती ने कहा- ये धांधली है। फिर चुनाव कराने की किया जरूरत थी?