लाल बहादुर शास्त्री के कहने पर लाखों लोगों ने छोड़ दिया था एक वक्त का खाना
लाल बहादुर शास्त्री के कहने पर लाखों भारतीयों ने एक वक्त का खाना छोड़ दिया था। उनके बेटे अनिल शास्त्री ने बताया, ‘1965 की लड़ाई के दौरान अमरीकी राष्ट्रपति लिंडन जॉन्सन ने शास्त्री को धमकी दी थी कि अगर उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ लड़ाई बंद नहीं की तो पीएल 480 के तहत भेजा जाने वाला लाल गेहूं नहीं भेजा जाएगा।’ शास्त्री को ये बात बहुत चुभी और उन्होंने देशवासियों से एक वक्त का खाना छोड़ने के लिए कहा।
- बुजुर्ग को जवान बनाने का झांसा देकर ₹35 करोड़ ठगे - October 3, 2024
- योगी के रामराज्य में SC-ST के लिए अमृतकाल’ - October 3, 2024
- किसानों का रेल रोको आंदोलन आज - October 3, 2024