CM योगी ने शिकायत के बाद बुलाई मंत्री परिषद की बैठक
CM योगी ने 12 अगस्त को मंत्री परिषद की बैठक बुलाई है। इसमें सभी राज्य और कैबिनेट मंत्रियों को शामिल होना है। सूत्रों ने बताया कि कुछ राज्य मंत्रियों की तरफ से भी शिकायत आई थी कि कैबिनेट मंत्री न तो मीटिंग में और न ही विभागीय काम में उनको शामिल करते हैं। सीएम इस मुद्दे पर मंत्रियों से बात करेंगे। इसके अलावा, कुछ विभागों का कमजोर प्रदर्शन है। इसे लेकर भी सीएम मंत्रियों से बात करेंगे।
- बुजुर्ग को जवान बनाने का झांसा देकर ₹35 करोड़ ठगे - October 3, 2024
- योगी के रामराज्य में SC-ST के लिए अमृतकाल’ - October 3, 2024
- किसानों का रेल रोको आंदोलन आज - October 3, 2024