मालगाड़ी बेपटरी करने की साजिश, ट्रैक पर रखे सीमेंट ब्लॉक
राजस्थान के अजमेर में मालगाड़ी को बेपटरी करने की साजिश हुई है। 2 जगह ट्रैक पर सीमेंट ब्लॉक रखे गए थे। ट्रेन के इंजन ब्लॉक तोड़ते हुए निकल गए। ऐसे में बड़ा हादसा टल गया। बता दें कि एक दिन पहले कानपुर में अनवर-कासगंज रूट पर कालिंदी एक्सप्रेस ट्रैक को बेपटरी करने के लिए ट्रैक पर सिलेंडर रख दिया गया था। जिससे ट्रेन टकरा गई। गनीमत रही कि सिलेंडर फटा नहीं और ट्रेन से टकराकर ट्रैक के किनारे गिर गया।
- बुजुर्ग को जवान बनाने का झांसा देकर ₹35 करोड़ ठगे - October 3, 2024
- योगी के रामराज्य में SC-ST के लिए अमृतकाल’ - October 3, 2024
- किसानों का रेल रोको आंदोलन आज - October 3, 2024