सौरभ चतुर्वेदी को बनाया गया भारतीय किसान कल्याण संघ का जिला अध्यक्ष प्रयागराज
हाल ही में प्रयागराज जनपद में भारतीय किसान कल्याण संघ की एक अहम बैठक का आयोजन किया गया था जिसमें राष्ट्रीय अध्यक्ष सहित संघ से जुड़े हुए कई पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे। बैठक के दौरान प्रयागराज जनपद के जिला अध्यक्ष पद के लिए काफी मेहनती, कर्तव्य निष्ठ, व ईमानदार किसान नेता सौरभ चतुर्वेदी के नाम का प्रस्ताव रखा गया जिसमें राष्ट्रीय अध्यक्ष पवनेश उपाध्याय सहित राष्ट्रीय महासचिव संतोष त्रिपाठी जी द्वारा मोहर लगाते हुए उन्हें प्रयागराज के जिला अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी सौंपी गई। सौरभ चतुर्वेदी जी को जिला अध्यक्ष बनाए जाने पर संघ के कार्यकर्ताओं एवं उनके समर्थकों में खुशी का माहौल देखने को मिल रहा है वही एक तरफ कई अलग-अलग माध्यम से चतुर्वेदी जी को बधाई देने और उनके उज्जवल भविष्य के कामना करने वालों का सिलसिला जारी है। खुद को जिला अध्यक्ष बनाए जाने पर सौरभ चतुर्वेदी ने संघ के सभी पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं एवं अपने समर्थकों का आभार व्यक्त करते हुए यह कहा कि संघ ने जिस आशा और विश्वास के साथ मुझे आज यह जिम्मेदारी दी है , मैं उस पर पूरी ईमानदारी व मेहनत के साथ काम करूंगा मेरे लिए समाज सेवा करना सर्वोपरि है जिसके लिए मैं अब और मजबूती से गरीबों एवं असहाय पीड़ितों की लड़ाई लड़ने में मुझे नई ताकत मिलेगी साथ ही संघ को नई ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए भी निरंतर प्रयासरत रहूंगा।
- बुजुर्ग को जवान बनाने का झांसा देकर ₹35 करोड़ ठगे - October 3, 2024
- योगी के रामराज्य में SC-ST के लिए अमृतकाल’ - October 3, 2024
- किसानों का रेल रोको आंदोलन आज - October 3, 2024