मंगेश यादव के पिता का पुलिस पर सनसनीखेज आरोप

सुल्तानपुर में डकैती के आरोपी मंगेश यादव के पिता राकेश यादव ने एनकाउंटर को लेकर पुलिस पर सनसनीखेज आरोप लगाए हैं। दावा है कि पुलिस वाले जल्द से जल्द से उनके बेटे का अंतिम संस्कार करवा देने चाहते थे। अगर अखिलेश यादव का फोन नहीं आता तो पुलिस उन्हें बेटे की बॉडी तक नहीं दी जाती। आगे कहा कि CBI की जांच हो जाएगी तो सारी बातें साफ हो जाएंगी। कितना गलत था हमारा लड़का? सब प्रूफ मिल जाएगा।