तीन साल पहले मर चुके शख्स का UP पुलिस ने किया चालान

UP की जांबाज पुलिस ने मौत के 3 साल बाद एक शख्स के खिलाफ शांतिभंग का नोटिस जारी किया है। लखनऊ के रहीमाबाद निवासी मैकू की 24 जुलाई 2021 को मौत हो गई थी। अब 29 जुलाई को एक नोटिस मिला है, जिसमें मैकू को कोर्ट में पेश होने के लिए कहा गया है। मैकू के भाई लेखाराम ने बताया कि दारोगा करण सिंह ने यह रिपोर्ट तैयार की है। शिकायत पर SO अनुभव सिंह ने दारोगा के खिलाफ रिपोर्ट बनाकर उच्च अधिकारियों को भेजी है।