किसानों के हक में HC ने सुनाया फैसला

इलाहाबाद हाईकोर्ट ने नोएडा में प्रस्तावित इंटरनेशनल फिल्म सिटी के लिए कथित भूमि अधिग्रहण के खिलाफ दायर याचिका पर फैसला सुनाया है। HC ने यमुना प्राधिकरण को याचिकाकर्ताओं की जमीन से बाड़ हटाने का निर्देश दिया है। साथ ही, यह भी आदेश दिया है कि जब तक जमीन का अधिग्रहण नहीं कर लिया जाता या फिर जमीन खरीद नहीं ली जाती, तब तक उस पर बाड़ नहीं लगाई जाए।