अमेरिका में बोले राहुल- भारतीय राजनीति में नफरत का माहौल

तीन दिवसीय दौरे पर अमेरिका पहुंचे कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सबसे पहले यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्सास के छात्रों से भारत की राजनीति, अर्थव्यवस्था और भारत जोड़ो यात्रा पर चर्चा की। इस दौरान गांधी ने कहा कि भारतीय राजनीति में नफरत का माहौल है, लेकिन भारत जोड़ो यात्रा के जरिए मोहब्बत और भाईचारे की राजनीति की शुरुआत हुई। साथ ही उन्होंने भारत में रोजगार की समस्या को भी प्रमुख मुद्दा बताया।