महाराष्ट्र चुनाव से पहले अजित पवार के बयान से मची खलबली

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से पहले उपमुख्यमंत्री और NCP (AP) प्रमुख अजित पवार ने अपने एक बयान से सियासी खलबली मचा दी है। उन्होंने एक रैली में कहा कि परिवार में फूट डालने की कोशिश मत करो, यह सही नहीं है। समाज इसको पसंद नहीं करेगा। मेरा भी अनुभव रहा है, मैंने अपनी गलती मान ली है। इससे पहले भी पवार ने कहा था कि बहन सुप्रिया के खिलाफ चुनाव लड़ना उनकी सबसे बड़ी गलती थी।