मणिपुर में फिर भड़की हिंसा, भारी बवाल में 5 की मौत

मणिपुर में फिर हिंसा भड़की है। आज प्रदेश के जिरिबाम जिले में हुई हिंसा में 5 लोगों की मौत हो गई है। पुलिस ने बताया कि एक व्यक्ति को सोते हुए गोली मारी गई। 4 अन्य लोग मचे बवाल में आपसी गोलीबारी में मारे गए। फिलहाल, अधिकारी हालात पर नजर रख हुए हैं। पुलिस और सुरक्षा बल हाई अलर्ट पर है। बता दें कि मणिपुर में पिछले साल मई से जारी हिंसा में अब तक 200 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है।