BJP नेता ने बुलडोजर से ढहा दिया घर

प्रयागराज के यमुनापार इलाके में BJP नेता ने अपने साथियों के साथ मिलकर एक मकान को बुलडोजर से ढहा दिया। हाईवे के करीब इस मकान को लेकर दूसरे पक्ष से विवाद चल रहा है। मामला कोर्ट में है। मकान गिराने के बाद सारा सामान गाड़ी पर लदवा कर ले गए। मामले में घूरपुर थाने में BJP नेता और कारोबारी रईस चंद्र शुक्ला समेत 30 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है।