रातो-रात हो गया खेला, 1 दिन में 32 नेताओं ने छोड़ी BJP

हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए कैंडिडेट्स के एलान के बाद से BJP में घमासान मचा हुआ है। 1 ही दिन में पार्टी के 32 बड़े चेहरों ने पार्टी का दामन छोड़ दिया है। इनमें 1 मंत्री, 1 विधायक, 5 पूर्व MLA समेत अन्य आला नेता शामिल हैं। बिजली मंत्री रणजीत चौटाला ने टिकट नहीं मिलने पर इस्तीफा देते हुए कहा कि अब निर्दलीय चुनाव लड़कर BJP को ताकत दिखाएंगे। हालांकि BJP डैमेज कंट्रोल करने में जुटी हुई है।