हाय बेरोजगारी ! स्वीपर का पद, 46 हजार ग्रेजुएट्स ने किया आवेदन
बेरोजगारी किस कदर बेकाबू है इसका अंदाजा हरियाणा में सफाई कर्मचारी की भर्ती से पता चलता है। यहां 6000 PG, 40,000 ग्रेजुएट्स और 1.2 लाख 12वीं पास लोगों ने ₹15,000 वेतन वाले अस्थाई सफाई कर्मचारी पदों के लिए आवेदन किया है। कुछ युवाओं का कहना है कि अगर उनका चयन हो जाता है, तो भविष्य में नौकरी स्थायी होने की संभावना है। वहीं कुछ का कहना है कि प्राइवेट जॉब में सैलरी ₹10K है, लेकिन यहां ₹15K है।
- CM योगी ने शिकायत के बाद बुलाई मंत्री परिषद की बैठक - September 10, 2024
- केजरीवाल सरकार को बर्खास्त करें’ BJP के लेटर पर राष्ट्रपति का एक्शन - September 10, 2024
- मैं पीएम मोदी को पसंद करता हूं: राहुल गांधी - September 10, 2024