राहुल गांधी ने की विनेश-बजरंग से मुलाकात, मिलेगा टिकट?

बीजेपी-कांग्रेस के बीच सीधी टक्कर के चलते हरियाणा विधानसभा चुनाव लगातार रोचक होता जा रहा है। इस बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी की पहलवान बजरंग पूनिया और विनेश फोगाट से मुलाकात ने सियासी पारा चढ़ा दिया है। राहुल गांधी के जम्मू दौरे से पहले विनेश और बजरंग ने उनसे दिल्ली में मुलाकात की। खबर है कि बजरंग पूनिया को कांग्रेस की टिकट मिल सकती है। हालांकि जानकार विनेश फोगाट को टिकट का दावेदार मान रहे हैं।