प्राइवेट पार्ट्स पर दिए बिजली के झटके’
बेंगलुरु पुलिस ने रेणुकास्वामी हत्याकांड में एक्टर दर्शन थुगुदीपा समेत 17 के खिलाफ चार्जशीट दायर की है। 3991 पन्नों की चार्जशीट में 231 गवाहों के बयान दर्ज हैं। आरोपियों ने रेणुकास्वामी के प्राइवेट पार्ट्स पर बिजली के झटके देने के लिए मेगर मशीन का इस्तेमाल किया था। आरोपियों के कपड़ों पर खून के धब्बे पाए गए है। जिनमें पवित्रा गौड़ा भी शामिल हैं। क्राइम लोकेशन पर आरोपियों के मौजूदगी के सबूत हैं।
- CM योगी ने शिकायत के बाद बुलाई मंत्री परिषद की बैठक - September 10, 2024
- केजरीवाल सरकार को बर्खास्त करें’ BJP के लेटर पर राष्ट्रपति का एक्शन - September 10, 2024
- मैं पीएम मोदी को पसंद करता हूं: राहुल गांधी - September 10, 2024