सीएम योगी आज प्रयागराज को देंगे 634 करोड़ की सौगात

सीएम योगी आज प्रयागराज दौरे पर रहेंगे। इस दौरान जिले को करीब 634 करोड़ की परियोजनाओं की सौगात देंगे। इसमें 327 करोड़ की 236 परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे, जबकि 305 करोड़ की 171 परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे। साथ ही वह इफको परिसर में रोजगार मेले का उद्घाटन करेंगे।