बीजेपी ने खेला सबसे बड़ा ‘दांव’, अब दिलचस्च होगी जंग !

योगी सरकार ने पूर्व CM मुलायम सिंह यादव की बहू बीजेपी नेता अपर्णा यादव को महिला आयोग का उपाध्यक्ष बनाया है। जानकारों के अनुसार मुलायम सिंह यादव की विरासत की नई रेखा खींचने के लिए BJP ने अपर्णा को यह मौका दिया है। BJP ने संदेश दिया है कि मुलायम के सियासत की विरासत का एक केंद्रबिंदु अब उनके भी पास है। नई जिम्मेदारी मिलने के बाद अब अपर्णा खुलकर अखिलेश और डिंपल यादव के खिलाफ सियासी मैदान में उतरेंगी।