बीजेपी ने खेला सबसे बड़ा ‘दांव’, अब दिलचस्च होगी जंग !
योगी सरकार ने पूर्व CM मुलायम सिंह यादव की बहू बीजेपी नेता अपर्णा यादव को महिला आयोग का उपाध्यक्ष बनाया है। जानकारों के अनुसार मुलायम सिंह यादव की विरासत की नई रेखा खींचने के लिए BJP ने अपर्णा को यह मौका दिया है। BJP ने संदेश दिया है कि मुलायम के सियासत की विरासत का एक केंद्रबिंदु अब उनके भी पास है। नई जिम्मेदारी मिलने के बाद अब अपर्णा खुलकर अखिलेश और डिंपल यादव के खिलाफ सियासी मैदान में उतरेंगी।
- CM योगी ने शिकायत के बाद बुलाई मंत्री परिषद की बैठक - September 10, 2024
- केजरीवाल सरकार को बर्खास्त करें’ BJP के लेटर पर राष्ट्रपति का एक्शन - September 10, 2024
- मैं पीएम मोदी को पसंद करता हूं: राहुल गांधी - September 10, 2024