प. बंगाल में रेप विरोधी बिल पास

प. बंगाल में रेप विरोधी बिल पास हो गया है। प. बंगाल विधानसभा के विशेष सत्र के दूसरे दिन पेश हुआ ये अपराजिता महिला एवं बाल सुरक्षा बिल पास हो गया। बिल को पक्ष-विपक्ष दोनों का समर्थन हासिल है। इस बिल के तहत रेप के दोषी को 10 दिन में फांसी की सजा का प्रावधान है। कोलकाता रेप केस के बाद हुए भारी विरोध प्रदर्शन के दौरान TMC सरकार ने यह बिल लाने की बात कही थी।