इस बार एतिहासिक होगी अयोध्या की दीपावली

अयोध्या में राम मंदिर बनने के बाद पहली दीपावली को एतिहासिक बनाने की तैयारी है। योगी सरकार 28 अक्टूबर से शुरू होने वाले चार दिवसीय दीपोत्सव समारोह की मेजबानी करने के लिए तैयार है। इस साल अयोध्या के विभिन्न घाटों को 25 लाख से ज्यादा दीयों से सजाया जाएगा। 4 दिवसीय दीपोत्सव में हर रोज कार्यक्रम होंगे। इस दौरान 100 से ज्यादा कलाकार राम की पैड़ी एवं अन्य कार्यक्रम स्थलों पर अपनी प्रस्तुतियां देंगे।