लखनऊ में जन्माष्टमी की धूम, सज गए यूपी के चौकी-थाने
लखनऊ में भव्य श्रीकृष्ण जन्माष्टमी मनाई जा रही है। मंदिरों के साथ-साथ पुलिस थाना-चौकी, गली-मोहल्ला और चौक-चौराहों पर सजावट की गई है। इस्कॉन मंदिर में दोपहर 12 बजे से महाभिषेक हो रहा है। यह रात 12 बजे तक लगातार चलेगा। CM योगी लखनऊ पुलिस लाइन पहुंचे हैं। यहां दीप प्रज्वलित कर श्री कृष्ण जन्माष्टमी का शुभारंभ किया गया। मथुरा से आए कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुति दी जा रही हैं।