SEBI के बैन का अनिल अंबनी ने निकाला तोड़!

अनिल अंबानी पर SEBI ने कैपिटल मार्केट में डील करने से 5 साल के लिए बैन लगा दिया है। अनिल अंबानी के प्रवक्ता ने कहा है कि वो बैन का तोड़ कानूनी प्रक्रिया से निकालेंगे। प्रवक्ता की ओर से कहा गया है कि वह सेबी के आदेश की समीक्षा कर रहे हैं। फिर उस आधार पर उचित कानूनी कदम उठाएंगे। खुद को दिवालिया घोषित कर चुके अनिल अंबानी पर SEBI ने 25 करोड़ रुपए का जुर्माना भी लगाया है।