महिला रेसलर्स की सुरक्षा वापस लेने पर पुलिस को कोर्ट की फटकार
WFI के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण पर यौन शोषण का केस करने वाली 3 महिला पहलवानों की सुरक्षा हटाने के आरोप के बाद दिल्ली कोर्ट ने पुलिस को फटकार लगाई है। कोर्ट ने कहा ‘रेसलर्स को तुरंत सुरक्षा दी जाए और अगले आदेश तक सुरक्षा न हटाई जाए।’ आज रेसलर की कोर्ट में गवाही होनी है। हालांकि दिल्ली पुलिस का कहना है कि सुरक्षा की जिम्मेदारी हरियाणा पुलिस को सौंपी है, क्योंकि ज्यादातर पहलवान हरियाणा के हैं।