महाकुंभ में पहुंचेंगे 25 करोड़ लोग, खर्च होगा 2500 करोड़
संगमनगरी प्रयागराज में 13 जनवरी 2025 से शुरू हो रहे महाकुंभ में इस बार 25 करोड़ लोगों के आने की उम्मीद है। 75 दिन चलने वाले इस महाकुंभ में सरकार 2500 करोड़ रुपए खर्च करेगी। शाही स्नान के लिए 2025 ट्रेनें और 10 हजार बसें चलेंगी। सुरक्षा के मद्देनजर मेला क्षेत्र में ड्रोन, CCTV कैमरों के साथ AI का भी इस्तेमाल होगा। यूनेस्को ने कुंभ मेले को ‘मानवता की अमूर्त सांस्कृतिक विरासत’ घोषित किया है।