जंग का मैदान बना स्कूल

यूपी के चित्रकूट जिले के एक सरकारी स्कूल में शिक्षक व शिक्षिका के बीच आपस में जमकर थप्पड़बाजी हुई। मारपीट का यह वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो गया। पुलिस ने दोनों पक्षों की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। घटना के बाद से शिक्षिका छुट्टी पर चली गई। राजकीय बालिका इंटर कालेज राजापुर की प्रधानाचार्य व खंड शिक्षा अधिकारी रामनगर सहित तीन सदस्यीय टीम इस मामले की जांच कर रही है।