यह देश किसी के बाप का नहीं’, हम बांग्लादेश नहीं छोड़ेंगे…
बांग्लादेश में प्रदर्शनकारी छात्रों की आड़ में कुछ कट्टरपंथी लोग हिंदुओं को निशाना बना रहे हैं। आज सैंकड़ों बांग्लादेशी हिंदुओं ने ढाका में विरोध प्रदर्शन किया। इसके साथ ही समुदाय की सुरक्षा के लिए कदम उठाए जाने की मांग भी की है। रैली निकाल कर हिंदुओं ने नारे लगाते हुए कहा कि यह देश किसी के बाप का नहीं है। हमने खून दिया है। जरूरत पड़ी तो फिर से खून देंगे। हम बांग्लादेश नहीं छोड़ेंगे।