महंगा पड़ेगा शौक, फैंसी नंबर प्लेट लगवाने पर GST की सबसे ऊंची दर
कई लोग गाड़ियों में पसंदीदा नंबर लेने के लिए लाखों रुपए खर्च करते हैं। लेकिन अब सरकार के इस प्रस्तावित कदम से उनका खर्च और बढ़ने वाला है। सरकार भारत में फैंसी नंबर प्लेट पर GST वसूल करने की तैयारी कर रही है। सरकार की योजना है कि फैंसी नंबर प्लेट पर GST की सबसे ऊंची दर यानी 28% लागू हो। बता दें कि गाड़ियों में नंबर प्लेट या रजिस्ट्रेशन प्लेट देने का काम राज्य सरकार के प्राधिकरणों का होता है।