चुनाव के वक्त बांग्लादेश लौटेंगी शेख हसीना

शेख हसीना के बेटे साजिब वाजिद ने कहा है कि उनकी मां बांग्लादेश जरूर लौटेंगी। उन्होंने कहा ‘जब नई केयरटेकर सरकार चुनाव कराने की घोषणा करेगी, तब वो अपने देश जाएंगी। इन घटनाओं के बाद भी हम अपने लोगों और पार्टी का साथ नहीं छोड़ सकते। अब हम अपने लोगों की हिफाजत करने के लिए हर संभव कोशिश करेंगे। हम उन्हें अकेला नहीं छोड़ेंगे।’ इसके साथ ही उन्होंने कहा ‘मैं राजनीति में उतरने के लिए तैयार हूं।’