UP में उफान पर नदियां, चेतावनी बिंदु पर पहुंची गंगा
मॉनसूनी बारिश के चलते यूपी की नदियां उफान पर हैं। गंगा नदी का जलस्तर बढ़ने से वाराणसी में करीब 80 घाट पानी में डूब गए हैं। घाटों से पर्यटक चौकी तक लबालब पानी भर गया है। प्रयागराज और चित्रकूट में यमुना का जलस्तर बढ़ने की वजह से सड़कों पर पानी भर गया है और बाढ़ को लेकर चेतावनी जारी की गई है। कानपुर में गंगा नदी चेतावनी बिंदु से 42 सेंटीमीटर और कन्नौज में 61 सेंटीमीटर दूर रह गई हैं।