बांग्लादेश की अंतरिम सरकार में कौन-कौन शामिल होगा?

शेख हसीना के इस्तीफे के बाद सेना प्रमुख वकार-उल-जमां ने बांग्लादेश में अंतरिम सरकार बनाने का एलान किया है। अंतरिम सरकार में सलीमुल्लाह खान, जस्टिस रि. MA मतीन, प्रो. आसिफ नजरुल, रि. जस्टिस मोहम्मद अब्दुल वहाब मियां, रि. जनरल इकबाल करीम, रि. मेजर जनरल सैयद इफ्तिखारुद्दीन, डॉ. देबप्रिय भट्टाचार्य, मतिउर्रहमान चौधरी, रि. ब्रिगेडियर जनरल एम सखावत हुसैन और डॉ. हुसैन जिलुर्रहमान शामिल हो सकते हैं।