काशी विश्वनाथ मंदिर के पास दो मकान ढहे
यूपी के वाराणसी में काशी विश्वनाथ मंदिर के पास सुबह-सुबह हादसा हो गया। यहां 2 मकान ढहने से ड्यूटी पर तैनात महिला पुलिसकर्मी समेत 8 लोग मलबे में दब गए। 6 को बाहर निकाल लिया गया है। 2 महिलाएं अभी मलबे में दबी हैं। हादसे के बाद कई थाने की फोर्स और NDRF बुलाई गई। रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। मैदागिन और गोदौलिया से काशी विश्वनाथ मंदिर जाने वाले रास्ते को बंद कर दिया गया है।