समाजवादियों को बदनाम करना बीजेपी का मकसद’
अखिलेश यादव ने कहा कि बीजेपी उपचुनाव से पहले साजिश रच रही है। उनका मकसद समाजवादियों को बदनाम करना है। खासकर मुसलमानों को। हाथरस, लखनऊ और अयोध्या की घटनाओं का उदाहरण देते हुए सपा मुखिया ने कहा, सरकार चाहती है कि पुलिसवाले बीजेपी के कार्यकर्ता बन जाएं। पुलिसवालों ने लखनऊ हुड़दंग मामले में सभी नामों की लिस्ट दी, लेकिन सीएम ने यादव और मुसलमान का ही नाम लिया।