36 लोग जिंदा दफ्न ! पूरे गांव में केवल एक गाय…

हिमाचल में 31 जुलाई को बादल फटने की घटना के बाद से 36 लोग अब तक लापता हैं। शिमला जिले में आने वाले समेज गांव में घटना के 60 घंटे बाद भी लापता 36 लोगों के जिंदा होने के कोई सबूत नहीं मिले हैं। सेना द्वारा गांव को संपर्क मार्ग से जोड़ने के लिए बनाए गए वैली ब्रिज की सहायता से अपने भाई को तलाशने पहुंचे रामलाल ने बताया कि गांव में केवल एक गाय जिंदा बची है, जो उन्हीं के परिवार की है।