दलजीत सिंह को BSF DG का अतिरिक्त प्रभार

केंद्र सरकार ने दलजीत सिंह को BSF DG का अतरिक्त प्रभार दिया है। दलजीत सिंह अभी SSB के DG के रूप में कार्य कर रहे हैं। BSF DG के पद पर नियमित नियुक्ति तक दलजीत यह पद संभालेंगे। जम्मू में बढ़ती घुसपैठ के बीच केंद्र सरकार ने बड़ी कार्रवाई करते हुए BSF DG नितिन अग्रवाल और स्पेशल DG वाईबी खुरानिया को पद से हटा दिया है। अमित मोहन प्रसाद को BSF स्पेशल DG बनाया गया है।