गैंगरेप के आरोपी का DNA टेस्ट हो’

यूपी के अयोध्या गैंगरेप मामले में सपा मुखिया अखिलेश यादव ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा, ‘कुकृत्य के मामले में जिन पर भी आरोप लगा है उनका DNA टेस्ट कराकर इंसाफ का रास्ता निकाला जाए न कि केवल आरोप लगाकर सियासत की जाए। जो भी दोषी हो उसे कानून के हिसाब से पूरी सजा दी जाए। अगर DNA टेस्ट के बाद आरोप झूठे साबित हों तो सरकार के संलिप्त अधिकारियों को भी न बख्शा जाए। यही न्याय की मांग है।