विधानसभा में नजूल संपत्ति विधेयक का फंसा पेच
यूपी विधानसभा में नजूल संपत्ति विधेयक फंस गया है। यह पूरी तरह पास नहीं हो पाया है। दरअसल, योगी सरकार ने इस विधेयक को 31 जुलाई को विधानसभा में पास किया था। अब विधान परिषद में खुद बीजेपी अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने एक प्रस्ताव पेश किया और इस विधायक को प्रवर समिति को सौंपने के लिए कहा है। सभी की सहमति से इसे प्रवर समिति को सौंप दिया गया। इससे पहले विधानसभा में बीजेपी के कई विधायकों ने असहमति जताई थी।