लखनऊ से इन शहरों के लिए शुरू होगी हेलीकॉप्टर सेवा
यूपी पर्यटन विभाग जल्द ही राजधानी लखनऊ से 6 शहरों के लिए हेलीकॉप्टर सेवा शुरू करने जा रहा है। हेलीकॉप्टर सेवा रामनगरी अयोध्या के अलावा गोरखपुर, आगरा, मथुरा, वाराणसी, प्रयागराज के बीच प्रस्तावित है। सावन बाद इस सुविधा के शुरू होने की उम्मीद है। इसके लिए पर्यटन विभाग ने मेसर्स राजस एयरोस्पोर्ट्स एंड एडवेंचर प्राइवेट लिमिटेड कंपनी से करार किया है।