डिरेलमेंट मंत्री हैं अश्विनी वैष्णव’
कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने कहा ‘अश्विनी वैष्णव डिरेलमेंट मंत्री हैं। 2 सालों में कितनी ट्रेनें पटरी से उतरी हैं? 2 महीनों में 4 मालगाड़ियां पटरी से उतरी हैं। उन्हें बालासोर में करीब 300 लोगों की मौत की नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए इस्तीफा दे देना चाहिए था। वे अपनी जिम्मेदारी निभाने में विफल हुए हैं। शिक्षा, रेलवे और वित्त मंत्री विफल हुए हैं, लेकिन नैतिक जिम्मेदारी नहीं लेते। यही BJP की परंपरा है।