सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, आरक्षण में उपवर्गीकरण को मंजूरी

SC की संवैधानिक बेंच ने आरक्षण में उपवर्गीकरण को मंजूरी दे दी है। 7 जजों की बेंच ने 6-1 से फैसला दिया कि SC/ST के कोटे में से कोटा समानता के अधिकार के खिलाफ नहीं है। हालांकि राज्यों को आंकड़ों के आधार पर फैसले को जस्टिफाई करना होगा तभी वह कोटे में से कोटा दे सकते हैं। इस फैसले से SC/ST कोटे में से उन जातियों के लिए अलग से आरक्षण दिया जा सकता है, जो इसी वर्ग की अन्य जातियों से पिछड़ी रह गई हैं।