प्रयागराज में 38 करोड़ की लागत बनेगा हनुमान मंदिर कॉरिडोर
प्रयागराज में 5 महीने बाद आयोजित होने वाले महाकुंभ को भव्य बनाने के लिए केंद्र और UP सरकार तमाम प्रोजेक्ट्स पर काम कर रही हैं। इसी कड़ी में संगम तट स्थित बड़े हनुमान मंदिर परिसर में आज से कॉरिडोर का निर्माण शुरू कर दिया गया है। इसका भूमि पूजन और शिलान्यास आज मंदिर परिसर में पूरे विधि विधान के साथ किया गया। कॉरिडोर का निर्माण ₹38 करोड़ की लागत से कराया जाएगा। पूरा कॉरिडोर 11589 वर्ग मीटर का होगा।