हैलो ! सुरेंद्र मैथानी बोल रहा हूं, तुम्हें और बुलडोजर को… घुसेड़ दूंगा

सिंचाई विभाग के इंजीनियर मनोज को हड़काते हुए कानपुर के गोविंद नगर से विधायक सुरेंद्र मैथानी का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। विधायक ने फोन पर कहा- हैलो, मैं सुरेंद्र मैथानी बोल रहा हूं। मनोज, तुमने कब ज्वॉइन किया। तुमने बस्ती में मकान गिराने का नोटिस लगा दिया। तुमने यहां पर कोई कदम उठाया तो तुम्हें, तुम्हारी कंपनी को और बुलडोजर को मैं नहर में घुसेड़ दूंगा।