राजा भैया ने छुए CM योगी के पांव, सम्मान देख चौंक गए लोग

उत्तर प्रदेश विधानसभा में आज जब CM योगी अंदर आए तो प्रतापगढ़ की भदरी रियासत के युवराज रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया उनके पैर छुए। ये नजारा देखकर वहां हर कोई चौंक गया। दरअसल, मुख्यमंत्री आज जैसे ही विधानसभा के अंदर आए, तभी वहां मौजूद विधायक उनके पैर छूने के लिए कतार में खड़े हो गए। हर कोई यहां सीएम योगी के चरणों को स्पर्श कर रहा था। वहीं राजा भैया ने भी सम्मान में उनके चरण स्पर्श किए।