UP उपचुनाव को लेकर रामगोपाल यादव का बड़ा दावा

UP की दस सीटों पर होने वाले उपचुनाव को लेकर सपा के राष्ट्रीय महासचिव प्रो. रामगोपाल यादव ने बड़ा दावा किया है। रामगोपाल ने कहा कि इंडिया गठबंधन इस चुनाव में दस की दस सीटें जीतने जा रहा है। फिरोजाबाद में उन्होंने कहा कि हमारी बात में ताकत ज्यादा है हम फिर कह रहे हैं कि हम दस की दस सीटें जीतेंगे। BJP तो पहले भी कहती थी कि वो 80 की 80 से जीत रहे हैं लेकिन क्या हुआ? BJP चारों खाने चित हो गई।