सावधान ! आटे के नाम पर पत्थर का बुरादा तो नहीं खा रहे आप?

UP के अलीगढ़ जिले में खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन की टीम ने चौकाने वाला खुलासा किया है। FSDA की टीम ने अलीगढ़ के औद्योगिक क्षेत्र में ‘पंचवटी आटा ब्रांड’ के नाम से चल रही मिल में छापेमारी की। इस दौरान FSDA ने मिल से 4 क्विंटल से अधिक ‘सेलखड़ी’ पत्थर का चूर्ण बरामद किया है। FSDA के सहायक आयुक्त अजय जायसवाल ने बताया कि मिल के कर्मचारी आटे के बैग में चूर्ण मिलाते हुए पकड़े गए हैं।