SC ने खारिज की UP सरकार की दलील
कांवड़ यात्रा के रूट पर नेमप्लेट मामले में दी गई यूपी सरकार की दलील को सुप्रीम कोर्ट ने खारिज कर दिया है। यूपी सरकार की ओर से पेश सीनियर वकील मुकुल रोहतगी ने कहा कि नेमप्लेट को लेकर SC की ओर से लगाई गई रोक केंद्रीय कानून का उल्लंघन है। इस पर कोर्ट ने कहा कि इस आदेश को किसी एक राज्य में ही क्यों लागू किया जा रहा है। साबित करिए कि ऐसा नियम सभी जगह लागू है।