नेम प्लेट पर जारी रहेगी रोक, उत्तराखंड और MP सरकार ने मांगा समय

कांवड़ रूट पर पड़ने वाली दुकानों पर नेम प्लेट लगाने पर अंतरिम रोक का सुप्रीम कोर्ट का आदेश जारी रहेगा। आज SC में केस की सुनवाई हुई। पिछली सुनवाई के दौरान SC ने उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और मध्य प्रदेश सरकार से जवाब मांगा था। यूपी सरकार ने जवाब दाखिल कर दिया है, लेकिन उत्तराखंड सरकार ने 2 हफ्ते का समय मांगा है। इधर, MP सरकार ने भी जवाब दाखिल करने के लिए समय मांगा है। सोमवार को अगली सुनवाई होगी।