संजय सिंह बोले- जेल का बजट बढ़वा दो, कल तुम्हे भी जाना है

संसद में बजट पर चर्चा के दौरान AAP सांसद संजय सिंह ने केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला। संजय सिंह ने कहा- बजट में आम लोगों के लिए कुछ भी नहीं है। अब मोदी सरकार में एक ही योजना बाकी है, वो है भीख मांगो योजना। अब इस देश के नौजवानों को कटोरा बांटा जाएगा। आपने दिल्ली के CM को जेल में डाल दिया। आपने जेल को कम बजट दिया है। जेल का बजट बढ़वा दो। आज हमको जेल में भेजा है, कल तुमको भी जेल जाना है।