RSS के लोग हर वर्ग में घुस रहे: गोगोई
सरकारी कर्मचारियों के RSS की गतिविधियों में भाग लेने वाले फैसले पर कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने कहा ‘मुझे ये RSS-BJP की जुगलबंदी लगती है। कुछ दिन पहले जो मोहन भागवत ने टिप्पणी की उसको लेकर उनकी नाराजगी को खत्म करने के लिए आज BJP सरकार इस प्रकार का फैसला कर रही है। आज UPSC और NTA की दुर्दशा इसलिए है, क्योंकि RSS के लोग सरकार के हर वर्ग में घुस रहे हैं।’